आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम सबसे अधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन करने वाले डिपो को 50000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेगा। यह निर्णय हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन चंद द्वारा लिया गया है। कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने और किराया संग्रह के कैशलेस तरीके की दक्षता बढ़ाने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। अब इसके लिए विभाग द्वारा डिपो के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू करवा दिया है। विभाग द्वारा 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक हुई कैशलेस ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड जांचा जाएगा और सबसे ज्यादा जिसकी कैशलेस ट्रांजेक्शन होंगी, उन्हें प्रत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रथम को पचास हजार
विभाग ने प्रथम स्थान अर्जित करने वाले डिपो को 50000, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले को 30000 और तृतीय स्थान अर्जित करने वाले डिपो को 20000 का इनाम रखा है। बता दें कि निगम के 27 डिपो है। यह प्रतिस्पर्धा इन 27 डिपो में शुरू हो गई है। एमडी हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद सभी जिलों के डीएम और आरएम ने भी अड्डा प्रभारी और चालकों परिचालकों को ज्यादा से ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
एमडी बोले
हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन चंद ने बताया कि ऑनलाइन कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा यह पहल शुरू की है, जो सबसे अधिक ऑनलाइन कैशलेस ट्रांजेक्शन करेगा उसे विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि के रूप में विभाग द्वारा एक लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है, जो तीन डिपो, प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को बांटी जाएगी।