आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन शहरी इकाई घुमारवीं की बैठक अध्यक्ष हरी सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन घुमारवीं में आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले दिवंगत आत्माओं के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया। सचिव खंड घुमारवीं नरोत्तम धीमान ने मंच संचालन करते हुए बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य जिला प्रधान जगदीश दिनेश, राज्य महामंत्री हुक्म सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री चेतराम वर्मा, मुख्य सलाहकर अमरनाथ भारद्वाज अन्य सभी पेंशनर्स का आने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रधान हरी सिंह ठाकुर ने 2023-24 का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि शहरी इकाई घुमारवीं में लगभग 350 सदस्य हैं। अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर ने अध्यक्षीय भाषण के पश्चात इकाई की पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया और चेतराम वर्मा को चुनावी प्रक्रिया को संपूर्ण करने के लिए चुनाव अधिकारी व नरोत्तम धीमान को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी के चुनाव में हरी सिंह ठाकुर को दूसरी बार शहरी इकाई का प्रधान बनाया गया। इसके अलावा किशोरी लाल शर्मा व रणजीत सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, विजेंदर सिंह को उपप्रधान, बुद्धि सिंह को सचिव, नर सिंह दास को वित्त सचिव, लेख राम शर्मा लेखा प्रशिक्षक व हरी राम शर्मा को मुख्य सलाहकर चुना गया है। विचार प्रकट करते हुए नव नियुक्त कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।