Manimahesh : मणिमहेश भक्तों से भरमौर एनएच 15 घंटे जाम

Date:

भारी संख्या में उमड़ा सैलाब; गाडिय़ों के लिए छोटी पड़ी सडक़ें, शनिवार रात से रविवार दोपहर तक ठप

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

मणिमहेश यात्रा के चलते शनिवार रात से रविवार दोपहर तक भरमौर एनएच पर अचानक से वाहनों की बाढ़ आ गई। इसके भंवर में फंस कर 15 घंटों तक एनएच पर पर लंबा जाम लग गया। एनएच के तंग हिस्सों, भारी भरकम वाहनों की आवाजाही और दोपहिया वाहनों में सवार मणिमहेश यात्रियों की फौज ने शनिवार शाम से रविवार सुबह तक जाम लगाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। एक साथ सडक़ पर उमड़े वाहनों के हुजूम के आगे उपमंडल मुख्यालय भरमौर की सडक़ भी कम पड़ गई और यहां पर भी हड़सर रोड पर जगह-जगह जाम लगता रहा। ट्रैफिक व्यवस्था को चकाचक रखने के लिए सडक़ के अलग-अलग हिस्सों में तैनात पुलिसकर्मियों को यहां पर जाम खुलवाने में शनिवार दोपहर बाद से लेकर रविवार को दिन भर कड़ी जदोजहद करनी पड़ी।

रविवार को एसपी चंबा अभिषेक यादव भी एनएच पर लगे जाम के चलते व्यवस्था को चकाचक करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ सुबह छह बजे भरमौर पहुंच गए। बहरहाल सडक़ से हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के बड़े वाहनों और सीमेंट ढुलाई करने वाली बोगियों को अलग-अलग स्थानों पर खुली सडक़ किनारे करने के उपरांत ही यहां पर जाम की स्थिति समाप्त हो पाई। शनिवार दोपहर बाद से रविवार सुबह तक भरमौर नेशनल एनएच पर जगह-जगह जाम लग गया। इसके चलते 15 घंटों तक हाई-वे पर वाहनों के पहिए थम गए और हाई-वे पर रात के समय वाहन रेंगते नजर आए। वीकेंड होने और दो छुट्टियों के होने के चलते इस मर्तबा भारी तादाद में श्रद्धालु पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर व पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश के जिलों से मणिमहेश यात्रा पर निकल पड़े। लिहाजा एक साथ हजारों की तादाद में गाडिय़ों के सडक़ पर चलने के चलते एनएच पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। रही कसर भारी भरकम वाहनों, एनएच के तंग हिस्सों और दोपहिया वाहनों में सवार मणिमहेश यात्रियों ने पूरी कर दी।

खड़ामुख-ढकोग-धरवाला रेंग-रेंग कर गुजरी गाडिय़ां

उपमंडल मुख्यालय में जगह के अभाव के चलते यहां जन्माष्टमी और राधाअष्टमी वाले दिनों में जाम की स्थिति रहती है, लेकिन एनएच पर जाम लगाने में उपरोक्त तीन बड़ी वजह सामने आई है। नतीजतन एनएच पर लाहल ढांक से खड़ामुख, ढकोग, दुर्गेठी, लूणा, बत्ती दी हट्टी, गैहरा और धरवाला में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक जाम लगता रहा और इस दौरान वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े।

संडे-मंडे दो छुट्टियों के चलते तिल धरने को जगह नहीं

जिला पुलिस प्रमुख अभिषेक यादव ने कहा कि भरमौर एनएच पर जाम की एक वजह वीकेंड और लगातार दो छुट्टियां होने के चलते ट्रैफिक ज्यादा रहा। ट्रैफिक को कंटिन्यू रेगुलेट कर रहे है। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए भारी वाहनों को रोकने की जहां जरूरत पड़ रही है, उन्हें रोक भी रहे है। बड़े वाहनों की आवाजाही के पर विशेषत कोई ब्रेक नहीं है। हमारा प्रयास है कि मालवाहक वाहनों की एनएच पर देर रात मूवमेंट हो, ताकि यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार अवरोध उत्पन्न न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...