ऑल टाइम प्लेइंग 11 में धोनी को न चुनने पर कार्तिक ने मांगी माफी
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि एमएस धोनी का भारत की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में न होना एक भूल थी। दिनेश कार्तिक ने हाल ही में भारत की ऑल टाइम प्लेइंग 11 चुनी थी। हालांकि टीम में कार्तिक ने न केवल धोनी का नाम छोड़ा है, बल्कि अपनी टीम में विकेटकीपर भी नहीं चुना। दिनेश कार्तिक ने कहा, भाई लोग, बड़ी गलती हो गई। सही में वह एक गलती थी। ऐसी अटकलें थीं कि राहुल द्रविड़ कार्तिक की प्लेइंग 11 में टीम के लिए विकेटकीपिंग करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे इसका एहसास तब हुआ, जब एपिसोड सामने आया।
इतनी सारी चीजें हो रही थीं, जब मैंने यह प्लेइंग 11 सामने रखी, ऐसे में मैं विकेटकीपर को ही भूल गया। सौभाग्य से राहुल द्रविड़ वहां थे और सभी ने सोचा कि मैं पार्ट टाइम विकेटकीपर के साथ जा रहा हूं। लेकिन वास्तव में मैंने नहीं सोचा था कि राहुल द्रविड़ एक विकेटकीपर थे, क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि एक विकेटकीपर होने के नाते, मैं एक विकेटकीपर रखना भूल गया? कार्तिक ने स्पष्ट किया कि यह एक भूल है। कार्तिक ने आगे कहा, मेरे लिए थाला धोनी किसी भी प्रारूप में फिट होते हैं। मुझे लगता है कि वह अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। अगर मुझे उस टीम को फिर से बनाना होता, तो मैं एक बदलाव करता। वह था थाला धोनी 7वें नंबर पर। वह किसी भी भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं।