सोलन अस्पताल में उपचाराधीन 83 वर्षीय महिला के सिर में लगे हैं
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
पच्छाद उपमंडल की नारग उप तहसील की द्राबली पंचायत के भजेड़ गांव में भालू ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में परिजन महिला को सोलन अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। द्राबली पंचायत के उपप्रधान जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि भजेड़ गांव में एक भालू देर रात एक घर में घुस गया और उसने अंदर कमरे में सो रही 83 वर्षीय कलावती पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर साथ वाले कमरे में सो रहे महिला के बेटे ने लाइट जलाई और किसी तरह भालू को वहां से भगाया। भालू के हमले से कलावती गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे परिजन तुरंत सोलन अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि महिला के सिर पर 50 से अधिक टांके लगे हैं। उपप्रधान ने वन विभाग से इस भालू को तुरंत पकड़ने की मांग की है, ताकि यह क्षेत्र में कोई और नुकसान न करे।