पुलिस ने तीन हेलिकॉप्टर कंपनियों को नोटिस जारी कर मांगा रिकॉर्ड

Date:

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के मामले में शुक्रवार को कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह भुट्टो और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से शुक्रवार को पूछताछ होगी। वहीं, मामले में पुलिस ने तीन हेलिकॉप्टर कंपनियों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के मामले में पुलिस ने तीन हेलिकॉप्टर कंपनियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। कंपनियों से विधायकों को चंडीगढ़ और उत्तराखंड में दी गईं हवाई सेवाओं का रिकॉर्ड और उस पर हुए खर्च की राशि का ब्योरा मांगा है। जिला पुलिस इससे पूर्व भी इन कंपनियों से रिकॉर्ड की मांग कर चुकी है, लेकिन कंपनियां इसे देने में आनाकानी कर रही हैं।

इनमें से एक कंपनी के गुरुग्राम स्थित कार्यालय में सर्च वारंट के आधार पुलिस ने दबिश भी दी थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए शिमला पुलिस की टीम को नजरबंद कर दिया था। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय और दोनों राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के बीच बातचीत के बाद पुलिस टीम वहां से लौटी थी। अब पुलिस ने इस मामले में एक बार फिर संबंधित कंपनियों को हवाई सेवाओं का रिकॉर्ड सौंपने के निर्देश दिए हैं। अगर कंपनियां इसके बावजूद रिकॉर्ड नहीं सौंपती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

पूर्व विधायक भुट्टो और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से आज पूछताछ

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने और सरकार को अस्थिर करने के मामले में कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह भुट्टो और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से शुक्रवार को पूछताछ होगी। इस दौरान उनसे बालूगंज थाने में मामले से जुड़े सवाल किए जाएंगे।

राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने की मांग

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली मनु सिंघवी की याचिका पर सुनवाई हुई। प्रतिवादी हर्ष महाजन के अधिवक्ता ने वीरवार को अदालत को बताया कि याचिका में ऐसे कोई तथ्य नहीं हैं, जिसके आधार पर इसे सुना जाए। उन्होंने अदालत से इस याचिका को खारिज करने की मांग की। वहीं, मनु सिंघवी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। हाईकोर्ट में न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की अदालत सुन रही है। इस मामले में तीसरे दिन भी शुक्रवार को सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...