मांग के मुकाबले कम आ रहीं सब्जियां, लोगों का बिगड़ा बजट
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
शिमला सब्जियों के दाम बढऩे से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इस बरसात के सीजन में लगातार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लोअर बाजार सब्जीे मंडी में मंगलवार को लगभग सभी सब्जियों के दामों में काफी वृद्धि थी। स्थानीय सब्जी विक्रेता सब्जियों के दाम किलो के बजाय आधा किलो और 250 ग्राम में बता रहे है। कीमतें बढऩे के पीछे उत्पादन में कमी है।
बरसात के कारण सब्जियों की फसल का नष्ट होना भी एक कारण है, जो लोकल सब्जियां शिमला के आसपास से आ रही हैं, वो मांग के अनुसार कम हैं। इससे आमजन का बजट गड़बड़ा गया है। शहर के लोग सीमित मात्रा में हरी सब्जियों को खरीद रहे है। सब्जी विक्रेता रिंकू का कहना है कि इस सीजन में काफी घटा हो रहा है। लोग खरीददारी कम कर रहे है, जिसके कारण अधिकांश सब्जियां खराब हो रही हैं। रसोई में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली सब्जी आलू के दाम भी 50 रुपए के पार है। लोकल लहसुन मंडी में 400 रुपए भाव में बिक रहा है। इस सीजन में लहसुन के दामों में हुई वृद्धि से किसानों को अपनी फसल के अच्छे दाम प्राप्त हुए है।