पालमपुर में सरकार के खिलाफ भाजपा की रैली

Date:

कृषि विवि की जमीन पर बनाए जा रहे टूरिज्म विलेज के विरोध में बैजनाथ पालमपुर, सुलाह व जयसिंहपुर के वर्कर्ज ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार के दिन सुलाह के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार की अगवाई में विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की 114 एकड़ जमीन पर टूरिज्म विलेज बनाए जाने का जिला भाजपा ने कड़ा विरोध किया है। इस रैली में जिला भाजपा के अंतर्गत भाजपा मंडल बैजनाथ, पालमपुर, सुलाह तथा जयसिंहपुर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार के दिन पालमपुर में एक विशाल रैली के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालय की जमीन में टूरिज्म विलेज बनाए जाने का कड़ा विरोध ही नहीं किया, बल्कि प्रदेश की सुक्खू सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी भी की। सरकार विरोधी नारों से पूरा पालमपुर गूंज उठा। टूरिज्म विलेज के विरोध में रोष प्रदर्शन विक्रम बतरा मैदान से शुरू हुआ, जबकि शहर की सडक़ों से होते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की यह रैली मिनी सचिवालय में पहुंची, जहां भाजपा नेताओं ने कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर टूरिज्म विलेज बनाए जाने के विरोध में स्थानीय एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

विधायक भाजपा विधायक विपिन परमार तथा प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर ने इस रैली को संबोधित किया। इस रैली में सुलाह के विधायक विपिन परमार प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक बैजनाथ मुलख राज प्रेमी, पूर्व विधायक जयसिंहपुर रवी धीमान, जिला भाजपा के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, महामंत्री राजेश रानू, विनय शर्मा सहित पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर, सुलाह के मंडल अध्यक्ष भी इस रैली में शामिल हुए। विपिन परमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कृषि विश्वविद्यालय की भूमि में टूरिज्म विलेज का निर्माण करना चाहती है। टूरिज्म विलेज के बनने जहां यहां पढऩे वाले छात्रों पर बुरा असर पड़ेगा, वहीं छात्रों का भविष्य भी दांव पर लग जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि भाजपा टूरिज्म विलेज का विरोध नहीं करती है, लेकिन कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर टूरिज्म विलेज का निर्माणएक गलत कदम है । टूरिज्म विलेज किसी अन्य स्थान पर बनाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...