बारिश से भू-स्खलन और जमीन धंसने से खतरे की जद में दो और चार मंजिला भवन, सुरक्षित जगह भेजे परिवार
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
धर्मशाला में लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते भू-स्खलन व भूमि धंसाव से दो बहुमंजिला, चार मंजिला भवन को खतरे की जद में आ गए हैं, जिसके चलते भवनों को खाली करवा दिया गया है और परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। भू-स्खलन व भूमि धसावं होने से भवनों में दरारें पड़ गई है, जबकि टाइलें भी उखड़ गई हैं, जिससे अब बहुमंजिला भवन कभी भी धड़ाम हो सकता है। इसके साथ ही धर्मशाला-चड़ी मार्ग भी धंस गया है, जो कि कभी भी बह सकता है, जिससे धर्मशाला-चड़ी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी थम सकती है। लगातार भयानक हो रही स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम ने मौके का दौरा किया है। साथ ही पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा व सुरक्षित स्थान में रखने की प्रक्रिया भी चल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला के अप्पर सुधेड़ में दो मकान खाली करवाए गए हैं। इन भवनों में से एक चार मंजिला, जबकि दूसरा दो से तीन मंजिला है। दोनों ही भवनों में दरारें पड़ चुकी हैं। इन भवनों के साथ गुजरती सडक़ भी बैठ गई है, ऐसे में भूस्खलन के खतरे को देखते हुए तहसीलदार धर्मशाला ने इन भवनों में रहने वाले लोगों को भवन खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया है। यही नहीं, बरसात में धर्मशाला तहसील के तहत अब तक लगभग पांच करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
स्मार्ट सिटी धर्मशाला के समीप सुधेड़ मार्ग पर तेज बारिश से पेड़ों के गिरने व भूस्खलन होने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले दिनों जिला भर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते सुधेड़ से धर्मशाला कि ओर जाने वाली सडक़ पर भू-स्खलन होने से सडक़ पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। इससे यह मार्ग भी ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रह गया है। बारिश के कारण इस सडक़ के ढहने का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं, बारिश से कारण सडक़ पर भूस्खलन होने से सडक़ के साथ बने बहुमंजिल भवन की दीवारें गिर गई हैं, जिसके चलते प्रसाशन ने उन दोनों भवनों को खाली करवा दिया है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
खतरा देखकर खाली करवाए दो मकान
तहसीलदार धर्मशाला गिरीराज ठाकुर ने बताया कि भूस्खलन या अन्य खतरे को देखते हुए दो घरों को खाली करवाया गया है। नगर निगम धर्मशाला की डंपिंग साइट व एचआरटीसी डंपिंग साइट के पास दो घर जिन्हें खतरा था, उन्हें खाली करवा लिया गया है तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है। दोनों घरों में एक दो मंजिला, जबकि दूसरा चार मंजिला है। तहसीलदार ने बताया कि उक्त स्थान में लगातार हो रहे भूमि धसावं व भूस्खलन से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान होने की संभावना है।