कार्यकारी प्रधानाचार्य सहित तीन अध्यापक मौके से गायब, जांच बिठाई
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपनी शिलाई विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी में मंगलवार को स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य सहित तीन अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान गुस्साए उद्योग मंत्री ने जिला उपनिदेशक को मामले से अवगत करवाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे उद्योग मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी पहुंचे। उन्होंने स्कूल की सारी गतिविधियों की जांच कर स्टाफ का हाल पूछा और हाजिरी रजिस्टर चैक किया तो स्कूल में तैनात कार्यकारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने अपना डेपुटेशन जिला उपनिदेशक कार्यालय में दर्ज किया था, जबकि टीजीटी विकास शर्मा व हरभजन सिंह अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने छुट्टी की अर्जी भी नहीं दी थी। सबसे बड़ी होशियारी तो कार्यकारी प्रधानाचार्य ने उसे खुद ही फंसा दिया।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला उपनिदेशक को फोन करके प्रधानाचार्य के डेपुटेशन के बारे में पूछा तो फर्जी पाया गया। सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रधानाचार्य बंक मारने के लिए डेपुटेशन दिखाकर गायब रहता है। उधर, जिला उपनिदेशक सेकेंडरी नाहन अजित सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टिंबी स्कूल से सारा रिकार्ड मंगवाया है। उन्होंने कहा कि बंक मारने वाले अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।