जिले के एक बड़े अधिकारी अपनी गाड़ी सहित फिल्मी अंदाज में रेलिंग को तोड़ते हुए जलाशय में गिर गए। हादसे के समय गाड़ी में वह खुद ही मौजूद थे, जिन्हें मौके से गुजर रहे जीप व ट्रक चालकों द्वारा अपनी जान पर खेलते हुए बचाया गया।
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर कंट्रोल गेट के समीप बीएसएल जलाशय सुंदरनगर में बीती देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले के एक बड़े अधिकारी अपनी गाड़ी सहित फिल्मी अंदाज में रेलिंग को तोड़ते हुए जलाशय में गिर गए। हादसे के समय गाड़ी में वह खुद ही मौजूद थे, जिन्हें मौके से गुजर रहे जीप व ट्रक चालकों द्वारा अपनी जान पर खेलते हुए बचाया गया। लेकिन जलाशय से सकुशल बाहर निकलते ही ये अधिकारी किसी अन्य गाड़ी में बैठकर मौके से चलते बने। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक गाड़ी विपरीत दिशा में बीएसएल जलाशय में गिरी हुई है और मौके से गुजर रहे जीप व ट्रक चालकों द्वारा गाड़ी में बैठे अधिकारी को बाहर निकाला गया है। उधर, बीएसएल थाना कॉलोनी में मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि पशुओं को बचाने के चक्कर में गाड़ी जलाशय में गिरी है। हादसे में कोई भी घायल नहीं है। हादसे को लेकर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है।