आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट केस में पुलिस ने 16 जुलाई को 500 पन्नों की चार्जशीट दिल्ली हाई कोर्ट में पेश की थी। बुधवार को इसकी डिटेल सामने आई। चार्जशीट में पुलिस ने लिखा कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को सात-आठ थप्पड़ मारे थे। चार्जशीट में लिखा है कि घटना के बाद बिभव कुमार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही थे। नेता संजय सिंह और आतिशी ने शुरुआत में माना था कि स्वाति के साथ गलत व्यवहार हुआ। बाद में वे अपने बयान से पलट गए थे।
पुलिस ने आरोप लगाया कि सीएम हाउस में क्राइम सीन के आसपास लगे सीसीटीवी के डीवीआर जब्त किए जाने से पहले कुछ फुटेज मीडिया में लीक किए गए थे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस जांच करेगी कि 72 घंटों में ऐसा क्या हुआ, जिसके कारण संजय सिंह और आतिशी ने अपने बयान बदले। उन्होंने किस व्यक्ति के साथ चर्चा करने के बाद अपना बयान बदला है।