आवाज़ जनादेश
थुनाग (मंडी)। नागरिक अस्पताल बगस्याड़ में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में संवेदना कार्यक्रम के तहत दिव्यांगता अवलोकन शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 151 दिव्यांगजनों की जांच की गई और दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए उनका पंजीकरण किया गया।
शिविर में नेत्र रोग से ग्रसित 46, मनोविज्ञान से संबंधित 3, शल्य चिकित्सा से जुड़े 4, हड्डी रोग से प्रभावित 62, और ईएनटी से संबंधित 36 दिव्यांग पहुंचे थे। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एक विशेष पंजीकरण काउंटर स्थापित किया गया था, जिसमें दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया।
विशेष पंजीकरण काउंटर पर सुनने की मशीनों के लिए एक, बैसाखी के लिए एक, शल्य चिकित्सा के लिए एक, व्हीलचेयर के लिए छह, फ्रैक्चर टांग के ऑपरेशन के लिए एक, दिव्यांगता वाहन के लिए एक और आंखों के चश्मे के लिए एक रोगी का पंजीकरण किया गया। सभी पात्र दिव्यांगजनों को शीघ्र ही संबंधित चिकित्सा उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया ने बताया कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से जिला मंडी में जगह-जगह इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी समीर, खंड सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य डॉ. रमेश राणा, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश, रोशन भारद्वाज, तहसील कल्याण अधिकारी थुनाग हीरालाल चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।