हर्ष मल्होत्रा ने गिनाईं केंद्रीय बजट की घोषणाएं, बोले- हिमाचल को रेल के लिए 25 गुना अधिक राशि दी

Date:

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने शनिवार को शिमला में केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने शनिवार को शिमला में केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट की घोषणाएं गिनाईं। साथ ही बजट में हिमाचल के लिए की गई घोषणाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केलांग से लद्दाख के लिए शिंकुला सुरंग बनाई जा रही है, जिसका शिलान्यास पीएम मोदी ने किया। टनल के लिए 1681 करोड़ आवंटित किए हैं। इससे लाहौल का जो क्षेत्र छह महीने शेष दुनिया से कटा रहता था, उससे राहत मिलेगी।

कहा कि मोदी सरकार हिमाचल के लिए रेल का बजट पूर्व की कांग्रेस सरकारों से 25 गुना अधिक दिया गया है। रेलवे की परियोजनाओं के लिए लिए 2,698 करोड़ दिए हैं। इससे भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी, नंगल-तलवाड़ा चंडीगढ़ बद्दी रेललाइन के काम को गति मिलेगी। राज्य में शिमला सहित चार रेलवे स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच साल तक 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन कम ब्याज पर दिया जाएगा। आपदा राहत के लिए 1782 करोड़ की राहत पहले दी गई थी। इस बार अधिक राशि दी जा रही है। मनरेगा के लिए 1100 करोड़ व 11 हजार मकान दिए गए हैं। इसके अलावा पठानकोट मंडी फोरलेन, किरतपुर-मनाली, पिंजौर-नालागढ़ व कालका-शिमला फोरलेन का काम चल रहा है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने शनिवार को शिमला में केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...