राजधानी शिमला के उपनगर विकास नगर में निर्माणाधीन पार्किंग की वजह से यहां रहने वाले लोगों की हालत खराब हो गई है। नेशनल हाई-वे पर इस पार्किंग का काम चल रहा है, जिसने लोगों की सिरदर्दी बढ़ा दी है, जिस पर यहां प्रशासन कोई पुख्ता कदम नहीं उठा पा रहा है। शुक्रवार को भी इस एरिया में कुछ ऐसा ही हुआ, जब यहां सरिया उतारने के लिए पहुंचे एक बड़े ट्राले ने खूब लंबा जाम लगा दिया। ट्राले से सरिया उतारने के बाद इसे वहां से वापस ले जाया जा रहा था, जबकि वह समय ऐसा था कि लोगों को अपने दफतर व बच्चों को स्कूल-कालेज पहुंचना होता है।
मगर उस समय पुलिस कर्मचारियों ने इसे नेशनल हाई-वे पर छोड़ दिया और यह बीसीएस की तरफ आया। उस दौरान वहां लगी वाहनों की भीड़ के बीच यह ट्राला ऐसा फंसा कि एक तरफ वाहनों की लंबी कतारे बीसीएस की तरफ लग गई तो दूसरी ओर पंथाघाटी से भी आगे तक जाम पहुंच गया। यहां पर हर रोज निर्माणाधीन पार्किंग की वजह से जाम लग रहा है। यहां पर बाकायदा पुलिस कर्मचारी तैनात हैं, मगर वह व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सही कदम नहीं उठा पा रहे हैं। यहां पर पार्किंग के दोनों छोर पर जाम हर समय लगा रहता है। लोगों का मानना है कि यदि काम को सुबह रोक कर दोपहर और रात में किया जाए तो ही जनता को राहत मिल सकती है।
विकासनगर-बीसीएस-खलीणी में हर रोज लग रहा जाम
विकासनगर में एनएच पर जाम के बाद फिर बीसीएस में वाहनों को रोका जाता है। वहां से वाहन छूटते हैं तो फिर खलीणी चौक पर जाम लग जाता है। वहां पर भी ऐसा कोई दिन नहीं होता कि सुबह के समय में जाम न लगे। पुलिस प्रशासन ने यहां पर व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कई पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए हुए हैं, मगर लोगों को जाम से राहत नहीं मिल रही है।