आवाज़ जनादेश
हिमाचली लोक कलाकार एसी भारद्वाज का डांगरु गीत यूट्यूब पर रिलीज हो गया है जिसे कि प्रेस कॉन्फ्र्स के माध्यम से मॉल रोड शिमला में रिलीज किया गया। इस अवसर पर डांगरु गाने की डायरेक्टर प्रिया गौतम , सिनेमेटोग्गोफाटर सनी शर्मा व फीट ऑफ फायर डांस एकेडमी के डायरेक्टर अमित भाटिया मौजूद रहे। इसके अलावा द काइरोन म्यूजिक स्टूडियो के निदेशक कामेश व रवि भी उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में मीडिया से बात बात करते हुए एसी भारद्वाज ने बताया कि इस गीत के माध्यम से हमारा प्रयास है कि विलुप्त होती हुई संस्कृति को पुर्नजीवित करने का प्रयास किया जाए तथा पारंपरिक लोकनृत्य पारंपरिक वाद्ययंत्र व अपनी लोक भाषाओं को महत्व दिया जाए। इन्हें ध्यान में रखते हुए इस गीत को बनाया व फिल्माया गया है। एसी भारद्वाज ने बताया कि हमारी संस्कृति वेशभूषा व बोली हमारी पहचान है इसके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है इसलिए हमारा प्रयास है की अपनी संस्कृति की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए तथा इसे विश्वपटल पर लाने का प्रयास किया जाए।
डांगरू गीत कि – निर्देशक-प्रिया गौतम ने बताया इस गाने को फिल्मांकित करने में बहुत ज्यादा दिक्कतें पेश आई क्योंकि अपनी पारंपरिक चीजों को सही ढंग से प्रस्तुत करना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी जिसमें की हम कुछ हद तक सफल हो पाए हैं।भविष्य में इस तरह के गीत आपको देखने के लिए अवश्य मिलेंगे और हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा गहराई में जाकर अपनी संस्कृति को आप सब लोगो के समक्ष रखा जाए।
एसी भारद्वाज ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने व संजो कर रखने के लिए प्रयास करना चाहिए।