आवाज़ जानादेश/शिमला : हिमाचल प्रदेश बजट सत्र के दौरान कोविड 19 पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा राजीव सहजल ने विधानसभा में जानकारी दी कि पिछले 2 वर्ष में कोविड-19 2.25 लाख मामले सामने आए। इस दौरान प्रदेश में 3831 लोगों की मृत्यु हुई। उन्होंने सदन को अवगत करवाया की मई 2021 के दौरान कोरोना की दूसरी लहर में 1645 लोगों की मौत हुई जो कि कोरोनाकाल में सबसे अधिक है। सदन में स्वास्थ्य मंत्री विधायक रोहित ठाकुर के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे उन्होंने यह मामला प्रश्नकाल के दौरान उठाया था कि कोरोना काल के दौरान कितने फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की मौत हुई। कोरोना से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है जिसके नियमो में काफी विस्तार किया गया है प्रदेश में आज स्वस्थ्य के क्षेत्र में बहुत विस्तार हुआ है ।
प्रदेश में कोरोना के कुल 2.25 लाख मामले, 3831 लोगों की मौत
Date: