जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर उपमंडल राजगढ़ के स्लेच कैंची हाब्बन रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ती और महिला से तीन किलो 44 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस को खनिवाड नाड मेला सनौरा राजगढ़ में चरस का धंधा करने की गुप्त सुचना मिली थी और रविवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे हाब्बन की ओर से आ रही एक महिला व पुरुष को रोक कर तलाशी ली गई, तो उनके बैग से तीन किलो 44 ग्राम चरस निकली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर उनके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर लिया है।