भोटा। शिमला से धर्मशाला नेशनल हाइवे-103 में हमीरपुर जिला के उखली पुल के पास तीखे मोड़ पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी भोटा की तरफ आ रहा थी। इस हादसे मे गाड़ी में सवार चालक बाल-बाल बच गया।
चालक को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि यहां हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इस उखली पुल के पास दर्जनों गाडिय़ों खाई में गिर चुकी हंै।