मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि नई पेंशन व्यवस्था केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग सभी राज्यों के कर्मचारियों पर लागू है। इसलिए वर्तमान समय में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की कोई संभावना नहीं है। वह विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बता रहे थे।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन यह सवाल नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर, सुखविंदर सुक्खू और जगत सिंह नेगी ने पूछा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना संभव नहीं है, क्योंकि पुरानी पेंशन को लागू करने से एकमुश्त भुगतान ही 2000 करोड़ का बनेगा, जबकि हर साल 500 करोड़ की अतिरिक्त देनदारी सरकार पर आएगी।