ऊना। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से गाइडलाइंस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्रवाई में भी जुट चुका है। जिला में अभी तक विदेश से आने वाले लोगों की संख्या 89 दर्ज की गई है।
इनमें से 20 लोगों के सैंपल किए जा चुके हैं और सभी सैंपल अभी तक नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि अन्य लोगों के सैंपल लेने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कवायद तेज कर दी गई।
हालांकि इस दौरान इन सभी विदेश यात्रा करने वाले लोगों को आइसोलेशन में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि होम आइसोलेशन में रहने के करीब 8 दिन बाद उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। जिला में तीसरी लहर आने की संभावना केवल और केवल मात्र विदेश से आ रहे लोगों के चलते ही बढ़ सकती है।