रिकांगपिओ। किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रशासन के आलाधिकारियों से लेकर पुलिस का एक बड़ा महकमा तक विराजित है, उस क्षेत्र में शाम ढलते ही हुड़दंगी सार्वजनिक स्थलों पर तांडव मचाते हैं। इसका एक उदाहरण बीती रात रिकांगपिओ पुलिस थाना से महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर देखा गया।
जहां अज्ञात व्यक्तियों ने सड़क किनारे खड़े करीब एक दर्जन वाहन तोड़ डाले। उधर, रिकांग पिओ क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की गश्त पूरे रिकांगपिओ क्षेत्र में बढ़ाए जाने के साथ-साथ अधिक संख्या में स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों पर लगाम कसी जा सके।