भारत की राजधानी दिल्ली और प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली की पर्यटकों समेत अन्य यात्री एसी बस में कर सकेंगे। ठंड के मौसम में यात्रियों का सफर आरामदायक और सुहावना बनाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन कुल्लू ने एसी बस सेवा एक बार पुन: बहाल कर दी है। लिहाजा, अब पर्यटकों समेत अन्य यात्री एसी बस में मनाली-दिल्ली और दिल्ली-मनाली का सफर आसानी से कर सकेंगे। एचआरटीसी कुल्लू ने मंगलवार को बस सेवा आरंभ कर दी गई। रूट आरंभ होने से जहां यात्रियों को सुविधा प्रदान होगी। वहीं, एचआरटीसी को भी फायदा होगा। बता दें कि कोविड के चलते बस सेवा बंद हो गई थी। लंबे रूट की कई बस सेवाएं बंद होने से निगम प्रबंधन को भारी घाटा सहना पड़ा है।
अब धीरे-धीरे बस रूट्स बहाल होने से एचआरटीसी की आय में इजाफा होगा। करीब 18 महीने बाद मनाली से दिल्ली के लिए टाटा एसी बस सेवा आरंभ हुई है। मंगलवार को टाटा एसी बस का एक रूट बहाल कर दिया है। शाम पौने पांच बजे मनाली-दिल्ली रूट पर टाटा एसी बस शुरू हुई। वहीं, दिल्ली से मनाली के लिए पौने सात बजे के आसपास बस सेवा आरंभ कर दी गई। हालांकि पहले दिन सवारियां कम मिलीं। दिल्ली-मनाली का किराया टाटा एसी का 1474 रुपए पहले दिन लिया गया। पर्यटक दिल्ली इस किराए में टाटा एसी बस में मनाली आसानी से पहुंचेंगे। उधर, कुल्लू डिपो में तैनात कार्यकारी बस अड्डा प्रभारी धनवीर ने बताया कि मंगलवार शाम को मनाली-दिल्ली और दिल्ली-मनाली रूट पर टाटा एसी बस चलाई गई है। एक और वोल्वो बस रूट बहाल होने के आसार हैं।


