देश और दुनिया की पसंदीदा सैरगाह रोहतांग पास के दीदार अब सैलानी नहीं कर सकेंगे। मौसम की स्थिति और तापमान जमाव बिंदु के नीचे जाने के कारण जिला प्रशासन ने आगामी आदेशों तक रोहतांग दर्रा बंद कर दिया है। अब पर्यटकों समेत अन्य वाहन इस मार्ग पर नहीं जा सकेंगे। हालांकि, बर्फ हटाने के कार्य में लगने वाले वाहन, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगने वाले वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। उपायुक्त कुल्लू आशूतोष गर्ग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। रोहतांग दर्रा सोमवार से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
उपायुक्त कुल्लू आशूतोष गर्ग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। सूचना के अनुसार 22 नवंबर के बाद इस मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आदेश में कहा गया है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए 22 नवंबर से इस मार्ग में कोई भी वाहन नहीं जाएंगे। एनजीटी के आदेशों को ध्यान में रखते हुए एसडीएम मनाली ने उपायुक्त कुल्लू से अनुशंसा की थी कि सर्दियों के मौसम में इस मार्ग में तापमान गिर जाने के कारण सड़क जम जाती है, जो वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं होती है। एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि रविवार को वाहन रोहतांग गए हैं, लेकिन सोमवार से इस मार्ग को पूर्ण रुप से बंद किया जा रहा है।
सेना-एमर्जेंसी गाडिय़ों के लिए पाबंदी नहीं
आदेश में कहा गया है कि आगामी आदेश तक इस मार्ग में आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। उन्होंने आदेश में कहा है कि बर्फ हटाने, आपातकालीन वाहन, पुलिस शास्त्र बलों, अद्र्धसैनिक बलों आदि वाहनों के लिए ये आदेश लागू नहीं होंगे।