हिमाचल में मंगलवार को कोविड के 122 नए मामले आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में पांच, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 69, किन्नौर में एक, कुल्लू में पांच, लाहुल- स्पीति में दो, मंडी में आठ, शिमला में 13, सोलन में छह व ऊना में 17 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1132 हो गए हैं। अभी तक संक्रमण के दो लाख 21 हजार छह मरीज ठीक भी हुए हंै। वहीं प्रदेश में अब तक 3805 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस में बिलासपुर में 77, चंबा में 12, हमीरपुर में 205, कांगड़ा में 415 किन्नौर में चार, कुल्लू में 24, लाहुल-स्पीति में छह, मंडी में 95, शिमला में 88, सिरमौर में चार, सोलन में 68 और ऊना में 134 एक्टिव केस चल रहे हैं। पिछले एक हफते के दौरान प्रदेश में कोविड की संक्रमण दर में गिरावट आई है। अब हमीरपुर और कांगड़ा को छोड़कर पूरे प्रदेश में कोविड संक्रमण की दर दो प्रतिशत से नीचे है।
कोरोना के 122 नए मामलेे, प्रदेश में दो प्रतिशत तक गिरी कोरोना संक्रमण की दर
Date: