धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल में शुमार मैक्लोडगंज (Mcleodganj) में अब गुजरात-महाराष्ट्र के पर्यटक भी पहुंचना शुरू हो गए है. वहीं विदेशी ग्रुप की भी इन्क्वायरी कॉल्स आना क्षेत्र के पर्यटक (Tourists) उद्यमियों को आना शुरू हो गई हैं. इसके अतिरिक्त थाईलैंड-श्रीलंका के विदेशी ग्रुप की भी धर्मशाला-मैक्लोडगंज को लेकर कन्फर्मेशन शुरू हो गई है. कोविड-19 की वजह से मंद पड़ी पर्यटन गतिविधियों में अब तेजी आने की उम्मीद पर्यटक उद्यमियों को बंधी है, क्योंकि केंद्र सरकार ने 15 नवंबर इंटरनेशनल फ्लाइटस शुरू करने, वीजा अनुमति देने का निर्णय लिया है।
कोविड के बाद से पंजाब, हरियाणा व जम्मू के पर्यटक ही मैक्लोडगंज पहुंच रहे थे, जबकि गुजरात-मैक्लोडगंज के पर्यटकों ने अभी तक यहां का रुख करना शुरू नहीं किया था. लेकिन कोविड के मामलों में आ रही कमी के चलते विभिन्न राज्यों के पर्यटकों ने घरों से निकलकर पर्यटक स्थलों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. केंद्र वीजा व इंटरनेशनल फ्लाइटस को लेकर लिए गए निर्णय से पर्यटन उद्यमियों सहित ट्रेवल आपरेटर को भी बेहतर कारोबार की उम्मीद बंध गई है।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि दो माह पहले पंजाब, जम्मू व हरियाण के पर्यटक यहां आ रहे थे, जबकि अब गुजरात और महाराष्ट्र के पर्यटकों ने भी मैक्लोडगंज का रुख करना शुरू कर दिया है. 6 से 10 नवंबर तक मैक्लोडगंज में 50 से 60 फीसदी की आक्यूपेंसी रही. केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइटस और वीजा को लेकर जो निर्णय लिया है, उसके चलते मैक्लोडगंज में विदेशी ग्रुप्स की इन्क्वायरी आना शुरू हो गई है. 2022-23 के विदेशी ग्रुपस ने डेट्स शेयर करना शुरू कर दिया है तथा थाईलैंड व श्रीलंका के ग्रुपस की कन्फर्मेशन भी हुई है।