नई दिल्ली। हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने 10वीं पास युवाओं के लिए ड्राइवर पदों पर भर्ती निकाली है. जानकारी के मुताबिर राज्य विद्युत बोर्ड ने 50 ड्राइवरों के पदों पर वैकेंसी निकाली है और ड्राइवर के पदों पर भर्ती दैनिक वेतन के आधार पर होगी।
तो वहीं, इन पदों पर 25 नवंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिस के मुताबिक, ड्राइवर पद पर भर्ती होने के बाद प्रतिदिन 336 रुपये मानदेय मिलेगा. इसी के आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए और साथ ही लाइट/हैवी व्हीकल का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. साथ ही दो साल वाहन चलाने का अनुभव।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 45 साल होनी चाहिए. इसी के साथ आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये, SC व ST, महिलाओं के लिए 100 रुपये हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से भी किया जा सकता है।
ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए आवेदन हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpseb.in पर जाकर कर सकते हैं. इसी के सात ड्राइवर पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।