आवाज़ जनादेश/शिमला
हिमाचल में 19 अक्तूबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बारिश और तूफान का अनुमान है। प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक स्थलों में शुक्रवार को मौसम साफ रहा और बाजारों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक और अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है। प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला 14.8, सुंदरनगर 12.6, भुंतर 10.7, कल्पा 7.0, धर्मशाला 17.2, ऊना 18.0, नाहन 19.9, केलांग 3.5, पालमपुर 15.0, सोलन 12.0, मनाली 8.8, कांगड़ा 14.6, मंडी 14.3, बिलासपुर 15.5, हमीरपुर 14.7, चंबा 12.5, डलहौजी 15.2 और कुफरी 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शहरों का अधिकतम तापमान चंबा 31.9, डलहौजी 21.1, केलांग 20.9, धर्मशाला 29.5, कांग़ड़ा 32.4, भुंतर 32.4, हमीरपुर 33.4, सुंदरनगर 33.8, बिलासपुर 34.5, शिमला 26.8, कल्पा 23.5, सोलन 31.5 और नाहन 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
*19 अक्तूबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान*
Date: