आवाज़ जनादेश/शिमला
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता से प्रयास करें। जुब्बल कोटखाई विधानसभा के उप-चुनाव के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक परमपाल कौर सिद्धू ने आज जुब्बल कोटखाई में विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधा के अतिरिक्त पीने के लिए स्वच्छ जल, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई का प्रबंध तथा स्वच्छ शौचालय मतदाताओं को उपलब्ध करवाना अनिवार्य करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 विशेष मानक संचालनों की अनुपालना प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित की जानी आवश्यक है ताकि चुनाव के कारण किसी प्रकार के कोविड संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
उन्होंने आज जुब्बल-कोटखाई के चमारू, शेरटी, मियाहाना, पदराणु और कुडु मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने पाई गई कमियों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान तहसीलदार जुब्बल विवेक नेगी, सैक्टर अधिकारी तथा वीएलओ उपस्थित थे।
चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता से करें प्रयास – चुनाव आयोग
Date: