200 युवाओं को रोजगार का मौका देश की नामी कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड करेगी कैंपस इंटरव्यू

Date:

आवाज़ जनादेश/ सचिन सन्तोषी शाहपुर।
प्रदेश की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में देश की नामी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकाॅर्प प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगार आईटीआई डिप्लोमा होल्डर युवक एवं युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदान करने जा रही है।
यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डॉ. तरुण कुमार ने बताया कि 27 सितम्बर को होने वाले इस कैंपस साक्षात्कार में देश की जानी मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड अपनी दस्तक दे रही है जिससे हमारे प्रदेश के 18 से 26 वर्षीय बेरोजगार युवक और युवतियों को अच्छी कम्पनी में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को होने वाले साक्षात्कार के माध्यम से हीरो मोटोकॉर्प कंपनी 200 युवक एवं युवतियों का हरिद्वार प्लांट उत्तराखंड के लिए चयन कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 10ः30 बजे शुरू होगा व साक्षात्कार पूर्ण होने तक चलेगा।
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के उप प्रबंधक अनिल कुमार ने कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि हीरो मोटोकॉर्प वर्ल्ड की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो हरिद्वार यूनिट से 9500 टू-व्हीलर तैयार करती है। इस कैंपस साक्षात्कार में वे अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच हो तथा प्रशिक्षु ने आईटीआई एनसीवीटी और एससीवीटी के माध्यम से फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, ट्रेक्टर मैकेनिक व्यवसायों में आईटीआई उतीर्ण की हो भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित आईटीआई प्रशिक्षुओं को कंपनी कटौती के बाद लगभग 15,500 रुपए ( हाथ में वेतन) देगी। इसके अलावा ईएसआई, कैंटीन, वर्दी-जूते, चिकित्सा-समूह बीमा जैसे अन्य लाभ भी कम्पनी प्रदान करेंगी। कंपनी ट्रेनी योजना के आधार पर केवल फ्रेशर्स 2018, 2019, 2020 पास आउट और 2021 (अंतिम परीक्षा में शामिल होने) वाले प्रशिक्षुओं को एक वर्ष के लिए लेकर जाएगी। अभ्यार्थी जिन्होंने सरकारी व गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थान से एनसीवीटी और एससीवीटी में आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो साक्षात्कार का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रशिक्षुओं को पहले एक साल के लिए ट्रेनी के तौर पर लेकर जाए गी और उसके पश्चात कंपनी की नीतियों (परफॉर्मेंस) पर पास होने पर उसे नियमितीकरण किया जा सकता है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को उस दिन अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाएं लाने होंगे।
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के उप प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि कंपनी 200 पद के लिए पहले लिखित परीक्षा लेगी, उसके बाद परीक्षा में उत्र्तीण होने वाले युवक व युवतियों का साक्षात्कार करेगी। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी एक साल के लिए रखेगी जिसकी एवज में उसे 15,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो, उम्मीदवारों को कोविड के दोनों टीके लगे होने चाहिए। यदि नहीं तो उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने से पहले कोविड टीकाकरण की यह प्रक्रिया अवश्य करवा लेनी आवश्यक है। जिसका प्रमाण पत्र भी उसे साथ लाना होगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती नीलम रानी ने कहा कि कैंपस साक्षात्कार में अभ्यर्थी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस कैंपस में आने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ पीने का पानी, खाना, हैंड सेनेटाइजर व मास्क अवश्य रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने जनता को किया निराश : हर्ष महाजन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला भाजपा के राज्यसभा...

25 हजार को सरकारी नौकरी, एक हजार बस रूट जारी कर युवाओं को देंगे स्वरोजगार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला सरकार ने बजट...

जलाशयों से मछली लेने पर अब 7.5 % रॉयल्टी, 120 नई ट्राउट इकाइयां लगेंगी

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मछुआरों को अब...

पशुपालकों को बड़ी सौगात, नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में लगेंगे नए मिल्क प्लांट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पशुपालकों को बड़ी...