नई दिल्ली (प्रदीप जैन) :- जो जवान शहीद हुए है उनकी जरा याद करो क़ुरबानी की तर्ज़ पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर साहब ने एक बड़ी पहल करते हुए दिल्ली दंगा के दौरान शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के नाम पर वीरता का एक मेडल जारी किया। इसके साथ ही हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार का सम्मान भी किया गया। हालांकि इसकी पहल उपयुक्त श्री संजय सैन ने की और इसको अंजाम तक भी पहुचाया I स्व. श्री रतनलाल जी भजनपुरा थाने में तैनात बहूत ही कर्मठ जवान थे , कमिश्नर साहब के इस कार्य से समस्त दिल्ली पुलिस बल के जवान उत्साहित और प्रोत्साहित महसूस कर रहे है I पहली बार किसी आयुक्त और उपायुक्त उत्तर पूर्वी दिल्ली श्री संजय सैन ने किसी लोअर सब ऑर्डिनेट के बारे मे भी सोचा, उसके परिवार को बुला के सम्मानित किया और उनके नाम से रिवॉर्ड की घोषणा की I इस कार्य की दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों में काफी सराहना हो रही हैं।
याद करो क़ुरबानी की तर्ज़ पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर की बड़ी पहल
Date: