चम्बा {वीरेन्द्र शर्मा}
हिमाचल के चम्बा जिला में चुराह विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कल्हेल एवं आस पास की 4 पंचायतों के लोग पिछले 5 दिनों से अपनी मूलभूत मांगों को लेकर कच्चे पहाड़ के नीचे बिना किसी सुरक्षा तंम्बू लगाकर अनशन पर बैठे
हुयें हैं। जब हम प्रर्दशन स्थल पर पहुंचे तो वहाँ लोग जिनमें कुछ वयो वृ़द्व,कुछ महिलाएं, युवा वर्ग एवं स्कूली बच्चे मास्क लगा हाथों में मांगों की तख्ती लेकर सरकार, प्रशाशन के खिलाफ अनदेखी के नारे लगा रहे थे। चुराह विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में हंस राज विधायक हैं और वो विधानसभा में बतौर उप सभापति आसीन हैं।
प्रर्दशन कर रहे बच्चों ने बताया कि कल्हेल स्कूल जहाँ मात्र दो अध्यापक ही रह गये हैं। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं स्थानीय लोग सरकार से प्राईमरी हैल्थ सैन्टर का दर्जा बढ़ाकर केन्द्रीय हैल्थ सैन्टर बनाने की मांग कर रहे हैं ओर कह रहे हैं कि आजादी के इतने समय बाद भी समूचा क्षेत्र सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से अभी तक वंचित हैं। सामान्य मांगों को लेकर प्रर्दशन कर रहे बच्चों से बात की तो वह काफी निराश दिखाई दिए। बहरहाल प्रदर्शनकारी लोगों में अपने विधायक व स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी रोष है। प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने मीडीया के माध्यम से विधायक एवं डी सी चम्बा से निवदेन किया कि सरकार वास्तव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को कल्हेल की बच्चीयों के लिए भी साकार करें। जो सभी गरीब घरों से हैं और पढ़ने का शौक रखती हैं।