आवाज जनादेश/सूत्र
उपमंडल ठियोग के देहा जंगल में अतिक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा बीते बर्षो जंहा सड़क के अबैध निर्माण की बजह से दर्जनों पेड़ो की बली चढ़ा दी गई थी तथा सैंकड़ो पेड़ो को खतरा खड़ा हो गया था।जो गरिने की कगार पर है। इस संदर्भ में पिछली बरसात में सैकड़ो पेड़ गरी गए थे जिसको विभाग ने कोई सरक्षण नही दिया सीधा चोरी करने की छूट दे दी।
सनद रहे कि पिछली रात एक गुप्त सूचना है कि रात 12 बजे जब लोगो ने जंगल से पेड़ काटने की आवाज़ें सुनी तो इसकी तुरन्त सूचना बिट गार्ड को स्थानीय लोगों ने लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही हुई और स्थानीय लोग में इसका काफी रोष है लोगो ने कहा है कि विभाग के कर्मचारी अबैध कटान वालो के मिले है जंगलात के कर्मचारी खुद पेड़ बेच रहे है और आम लोगो के साथ चाय पानी करते है।
जंगलको तबा कर दिया है।
सैकड़ो पेड़ो का कटान हुआ है । शनिवार रात दो पेड़ो की बलि चढ़ गई एक देवदार औऱ एक कायल का बृक्ष चंबी के साथ कटा गया है ।
स्थानीय लोगो ने सरकार से मांग की है कि जंगलात विभाग के कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और जंगल के अबैध कटान पर सख्ती रोक लगाई जाए।
लोगो ने कहा है कि अलीधार से खिड़की तो जंगल बुरी तरह से बर्बाद किया जा रहा है ।जंगलात विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में शरेआम दिन दहाड़े पेड़ काटे जा रहे है। जंगलात के कर्मचारी शराब के नशे में चूर रहते है ।
जनता ने जनांदोलन की बात कही है कि अगर समय पर इस पर लगाम नही लगा तो एक दिन जंगल का अस्तित्व ही मिट जाएंगे।
देहा जंगल मे फिर अबैध कटान विभाग पर स्थानीय लोगो ने लगाए मिलीभगत के आरोप
Date: