बद्दी (सोलन) हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बरोटीवाला थाना के अंतर्गत चार साल के मासूम की कुकर्म (Sodomize) के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस संबंध में 25 साल के युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। अहम बाता है कि पुलिस ने मामले में 24 घंटे के भीतर किडनेपिंग, कुकर्म और हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी युवक महिला के गांव का ही रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 8 जून को चार साल के लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों की झुग्गियों की तलाशी ली तो शव बोरी से बरामद हुआ। दरअसल, यूपी के बरेली जिले के अंबला की महिला बरोटीवाला में रहती थी। मजदूरी करके महिला अपना पेट पाल रही थी। महिला का चार वर्षीय बच्चा तीन दिन से लापता था। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि कुकर्म के बाद मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है। हालांकि, अभी कुकर्म की पुष्टि नहीं हुई है। बच्चे का शव उसकी झुग्गी से करीब 200-250 मीटर की दूरी पर ही बरामद हुआ है। आरोपी युवक के अलावा, दो और लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वारदात में पीड़ित और आरोपी पक्ष प्रवासी मजदूर हैं।
शव को पुलिस ने भेजा शिमला
शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा जा रहा है। निरीक्षण के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि चार साल के मासूम की किडनैपिंग की गई है। मामला दर्ज करने के बाद तलाश के लिए टीमें बनाई गई थी। एसपी ने कहा कि 25 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो से पूछताछ चल रही है। बच्चे के शव को शिमला आईजीएमसी भेजा है।