आवाज़ जनादेश/ ब्यूरो
जिला के ग्राम पंचायत बन तुंगली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संघन सैनिटाइजेशन अभियान पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व उप प्रधान राम स्वरूप सिंह की अध्यक्षता में अलग-अलग टीमें बनाकर
20 से 22 मई तक तीन चरणों में संपन्न हुआ।जिसमें पंचायत में सभी घरों,शौचालयों,गलियारों,पशु शालाओं,ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा सूरियाँ के भवन,राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र,राजकीय माध्यमिक पाठशाला बन तुंगली, तीन आंगनवाड़ी केंद्रों व दुकानों और सार्वजनिक स्थानों को ,साथ लगते रामेश्वरम पब्लिक स्कूल को भी सैनिटाईज किया गया।
लोगों को साफ सफाई,मास्क पहनने,लगातार हाथ धोने,सैनिटाइजर व भौतिक दो गज दूरी का महत्व समझा कर,कोरोना वैक्सीन लगवाने लिए भी समस्त पँचायत वासियों को प्रेरित किया गया।
इससे पहले 18 मई को ग्राम पंचायत बन तुंगली के विशेष अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग नगरोटा सूरियां द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन का सफल कैंप लगाया गया जिसमें 103 लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।
पँचायत प्रधान सुरेश कुमार व उप प्रधान राम स्वरूप सिंह ने बताया कि हमारी पंचायत में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे ।
इनमें से 16 स्वस्थ हो चुके हैं हर मरीज को उसके घर जाकर सरकारी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।जरूरतमंद मरीजों को प्रधान व उपप्रधान द्वारा दैनिक जरूरत की चीजें, करियाना,राशन व दवाई घर पर ही पहुंचाई जा रही हैं।
सरकारी विभागों को भी सभी आँकड़े उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और सरकारी सूचनाएं व निर्देश लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी से भलीभांति परिचित और सजग हैं ।पंचायत वासियों ने भी पंचायत के प्रयासों की सराहना की है । पंचायत ने निर्णय लिया है कि आने वाले दिनों में अगर कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं होती है तो सैनिटाईजेशन अभियान दूसरी बार फिर दोहराया जाएगा।
उपरोक्त अभियान में पंचायत सचिव कमल किशोर, पंचायत सदस्य ओमप्रकाश ,हरबंस लाल ,राधा देवी सुषमा देवी ,सीमा देवी आशा वर्कर रीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त विनोद सिंह, अनूप सिंह ,सोमराज ,करमचंद ,राम सिंह ,प्रताप सिंह , रविंद्र कुमार व अवतार सिंह आदि ने स्वयंसेवी के रूप में भरपूर योगदान दिया।
ग्राम पंचायत तुंगली में 20 से 22 मई तक तीन चरणों का अभियान हुआ संपन्न
Date: