किसान आंदोलन को साजिशाना समाप्त करने की बजाए सुखद समाधान करे सरकार।
आवाज़ जनादेश/हरियाणा
66 दिन से चल रहे किसान आंदोलन के प्रति सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि सरकार की किसान आंदोलन के प्रति दमनकारी नीतियों से पूरा देश वाकिफ हो चुका है इसी रवैये के कारण किसान आंदोलन के कारण ओर ज्यादा निखर कर आया है। सरकार को अन्नदाता की समस्याओं को समझते हुए इसके सुखद हल का प्रयास करना चाहिए। इनैलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने किसान समस्या को संजीदगी से लेते हुए पद से इस्तीफा देने को साहसपूर्ण निर्णय करार देते हुए उन्होंने कहाकि इनैलो हमेशा किसान कमेरे की हितेषी रही है। आज पूरे देश मे अभय चौटाला के इस्तीफा देने की सराहना हो रही है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल के नेताओं को दोगली नीति छोड़कर खुलके किसानों का समर्थन करना चाहिए ताकि सरकार बार तीनो काले कानून रद्द करने का दबाव बन सके। इन अध्यादेशों से किसान के साथ साथ देश का प्रत्येक नागरिक प्रभावित व नुकसान में होगा। गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के समर्थन में हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थन देने पहुंचे अभय चौटाला के साथ हज़ारों कार्यकर्ताओं भी आंदोलन में पहुंचे। आज देश का प्रत्येक व्यक्ति किसान के साथ है लेकिन सरकार किसान आंदोलन को दबाने, कुचलने व जबरी खत्म करने की कोशिश कर रही है जबकि सरकार को इसके स्थायी व सुखद समाधान के प्रयास करने चाहिए ताकि कड़कती ठंड में सड़कों पर बैठे किसान अपने घरों में जाए और देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके।