पूर्व विस अध्यक्ष पंडित तुलसीराम का पालमपुर के निजी अस्पताल में निधन

Date:

आवाज़ जनादेश/चंबा
भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे पूर्व विस अध्यक्ष पंडित तुलसी राम शर्मा का सोमवार देर रात 11 बजे निधन हो गया। तुलसी राम इन दिनों कांगड़ा जिले के पालमपुर स्थित विंद्रावन पंचायत में अपने दूसरे घर में रह रहे थे। सर्दियों के दिन वह यहीं व्यतीत करते थे, जबकि गर्मियों में भरमौर स्थित पैतृक गांव चले जाते थे। बीमारी के चलते पिछले एक सप्ताह से उन्हें कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलवार सुबह उनकी पार्थिव देह को चंबा जिले के भरमौर स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया, जहां दोपहर को उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। हिमाचल पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। पिता पंडित छांगा राम के घर 16 सितंबर, 1944 को जन्मे पंडित तुलसीराम शर्मा (76) साल 2007 से 2012 तक विधानसभा अध्यक्ष  रहे। वह तीन मर्तबा वर्ष 1990, 1998 और 2007 में  भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे। पंडित तुलसीराम शर्मा अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रियां और धर्मपत्नी को छोड़ गए। पंडित तुलसीराम की शादी पालमपुर के सिद्धपुर सरकारी गांव में हुई थी
तुलसी राम का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

 पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंडित तुलसीराम अकसर सर्दियां काटने पालमपुर आते थे। उपमंडल पालमपुर की विंद्रावन पंचायत में उन्होंने वर्ष 2006 में मकान बनाया था, जबकि उनका ससुराल भी उपमंडल के सिद्धपुर सरकारी गांव में था। पूर्व विस अध्यक्ष पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते वह कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां सोमवार देर रात उनका निधन हो गया। उनका पालमपुर से भरमौर और भरमौर से पालमपुर अकसर आना-जाना रहता था।

सर्दियों के मौसम का अधिकतर समय पालमपुर स्थित अपने मकान में ही बिताते थे, गर्मियां आने पर वह अपने पुश्तैनी घर भरमौर रवाना हो जाते थे। उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया, विधायक जियालाल कपूर, जिला कृषि उपज समिति के अध्यक्ष डीएस ठाकुर, पुलिस अधीक्षक चंबा अरुण कुमार, चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट चंबा ओपी सोलंकी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...