आवाज़ जनादेश
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के गुरुवार को 90 और राज्य-अंतरराज्यीय रूट बहाल किए गए हैं। इन रूटों पर बसें दौड़नी शुरू होगई है। सोमवार से दिल्ली के लिए भी बस सेवाएं शुरू हो सकती हैं। निगम के कार्यकारी प्रबंधक अनुपम कश्यप ने नए रूटों पर बस सेवाएं बहाल करने की तीसरी सूची जारी की है। आदेशों में उन्होंने बसों में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों की पालना करने को कहा है। अब तक कुल 60 बस सेवाएं बहाल हो गई हैं। इनमें 50 से 70 फीसदी सवारियां बैठ रही हैं। लोगों की लगातार डिमांड और ऑक्यूपेंसी बढ़ने से बाहरी राज्यों के रूटों को बहाल किया जा रहा है। इन रूटों पर आज से दौड़ेंगी बसें सरकाघाट-चंडीगढ़, सरकाघाट-लुधियाना, सरकाघाट-अमृतसर, मनाली-चंडीगढ़, मनाली- हरिद्वार, सुंदरनगर-चंडीगढ़, केलांग-हरिद्वार, मंडी-चंडीगढ़ वाया बद्दी, मंडी-चंडीगढ़ वाया बद्दी जंजैहली-मंडी-बद्दी-चंडीगढ़-मनाली-जालंधर, कुल्लू-जालंधर, जाहू-चंडीगढ़ वाया हटवार-सराहन, शाहतलाई-बिलासपुर-चंडीगढ़, झंडूता-चंडीगढ़, बिलासपुर-अमृतसर बिलासपुर-लुधियाना, सियोलखड्ड-दिल्ली चंडीगढ़, कांगड़ा-कालका देहरा- होशियारपुर स्वाना-होशियारपुर नाहलियन- होशियारपुर, हमीरपुर-भोटा-चंडीगढ़, हमीरपुर-नादौन-जालंधर हमीरपुर-भोटा-चंडीगढ़, हमीरपुर-लुधियाना, हमीरपुर-जालंधर, धर्मपुर- हमीरपुर-कटड़ा पठानकोट तक, नालागढ़-अंबाला, बद्दी- ऊना- हमीरपुर, नालागढ़-हरिद्वार-नालागढ़-रोपड़ नालागढ़-चंडीगढ़, चंडीगढ़-पालमपुर, ऊना-हरिद्वार, ऊना- शिमला, तलवाड़ा-होशियारपुर ऊहल-चंडीगढ़, ऊना-होशियारपुर, कांगड़ा-कालका वाया देहरा, कांगड़ा-कालका वाया नादौन पठानकोट-भरमौर-सुप्पा, सुलियाली-चंडीगढ़, पठानकोट-हरिद्वार, पठानकोट- सनवाल (चंबा)
राज्य-अंतरराज्यीय 90 और रूट बहाल
Date: