विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग सरकारी कार्यक्रम कियें जाएंगे आयोजित –डा. ब्रिजेश चौहान
आवाज़ जनादेश /शिमला
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के शुभ अवसर सीमा कॉलेज ने प्रदेश स्तर पर विद्यार्थियों को नशा और इससे होने वाले प्रभाव के प्रति जागरूकता अभियान शरू करने तथा जिसमे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का निर्णय लिया था |जिसमे कॉलेज द्वारा ब्लॉक स्तर से लेकर जिला व राज्य स्तर की कार्यशाला तथा जीवन कौशल सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया| जून महा से आरम्भ की गई प्रतिगिताओं का परिणाम 10-10-2020 को घोषित किया गया |
विजेता प्रिभागियों में दीक्षा धीमान,हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला,अमीषा चौहान,दिल्ली विश्वविद्यालय ने सर्वोच्च स्थान हांसिल किया तथा कॉलेज स्तर पर यंकिता नेगी,आशिमा रांटा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा रोहड़ू,सांची, लोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कांगड़ा,ईशा धीमान,वीवीएम इंस्टिट्यूशन ऑफ नर्सिंग कांगड़ा,पलक चौहान, आईजीएमसी शिमला, तमन्ना कुमारी, गौतम कॉलेज हमीरपुर,आनंदिता शर्मा, वीवीएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कांगड़ा,हर्षिता,लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कांगड़ा,आकांक्षा, लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कांगड़ा,मोनिका सकता,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा,भारती, वीवीएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कांगड़ा,मुस्कान गुप्ता,वीवीएम इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कांगड़ा,कार्तिकेय शर्मा,राजकीय महाविद्यालय देहरी,तनवी गौतम, लोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कांगड़ा, सारिका नेगी, जीपीजीसी सोलन, काजल शर्मा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीम अवल रहे |
राज्य स्तरीय स्कूलों से आर्या मनतान,डीएवी सरस्वती नगर जुब्बल,अनागा चौहान लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला, अनामिका वर्मा,ऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला,आसमी दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली,वंशिका खागटा लोरेटो कन्वेंट स्कूल तारा हॉल शिमला,कुशाली सिंह,लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल शिमला,आर्शी शर्मा,डीएवी सुंदरनगर मंडी,शैरीन वर्मा,ऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला,राईशा चौहान,जानवी जालटा,डीपीएस शिमला,नियति वर्मा,लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला,रिया वर्मा,लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला,एंजेल गुप्ता ऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला,मुस्कान वर्मा, लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला,दिव्यांशी रढाइक सिटी पब्लिक स्कूल कमला नगर भट्टाकुफर शिमला,प्रियांशु ठाकुर जीपीएसएसएस कोटली मंडी,अनुषा भंड्राल, बीपीएस समोट चंबा,शिवानी,ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ठियोग,कशिश कश्यप,लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला,चंचल शर्मा, लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला ,राईशा चौहान,हिमालय पब्लिक स्कूल रोहडू ,चिराग /युवराज,आराधना पब्लिक स्कूल रोहडू,माहिका ठाकुर, लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला,अनिष्का वशिष्ठ,लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला,चार्वी सामटा,लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला,आरती शर्मा,लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल शिमला,सेविन रायता, चेपसली स्कूल शिमला,श्रुति चौहान, एडीपी स्कूल रोहडू,ईना चौहान,आराधना पब्लिक स्कूल,एंजलीना चौहान, आराधना पब्लिक स्कूल रोहडू,रोहित ठाकुर,जीपीएसएस एस कोटली मंडी,राहुल चौहान,एसवीएम रोहडू,अलीशा थोमटा,आराधना पब्लिक स्कूल रोहडू,अभिनव चौहान दिव्या ज्योति पब्लिक स्कूल ननहार चौपाल शिमला ने 10/10 का स्कोर हांसिल कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया |
वहीं जिला में सर्वोच्च स्थान पर दीप्ती ठाकुर राजकिय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग मंडी,नवजोत रढाइक दिव्या ज्योति पब्लिक स्कूल ननहार चौपाल,निश्चल शर्मा, माउंट कार्मेल स्कूल उना,अक्षिता, केवीएस रिकांग पिओ किन्नौर,कनिका कुमारी, पैरामाउंट पब्लिक स्कूल कांगड़ा, रोहित प्रेमी ,गायत्री विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सिरमौर, पायल,बीपीएस समोट चंबा ,अक्षिता, कुल्लू कान्वेंट स्कूल, कुल्लू ,तन्मय ,बीएल सेंट्रल स्कूल पब्लिक स्कूल सोलन, तृषा, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, हमीरपुर अवल रहे |
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा के प्रधानाचार्य डा.ब्रिजेश ने बिशेष वार्तालाप के दौरान कहा की विश्वविद्यालय,महाविद्यालय एवं स्कूलों के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया था जिसमे लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल शिमला,ऑकलैंड हाउस शिमला,सिटी पब्लिक स्कूल शिमला,आराधना पब्लिक स्कूल रोहडू,हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू,एसबीएम रोहडू,दिव्या ज्योति पब्लिक ननहार,जीपीएस कोटली मंडी,आशादीप स्कूल बढ़ियारा,बीपीएस समोट चंबा,डीएवी सावड़ा जुब्बल,डीएवी सुंदर नगर आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं सीमा महाविद्यालय,लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज सावड़ा,फार्मेसी कॉलेज कांगड़ा,नर्सिंग कॉलेज नूरपुर,गौतम कॉलेज हमीरपुर,इंदिरा गाँधी मेडिकल कालेज शिमला, राजकीय महाविद्यालय देहरी,आरकेएमवी शिमला तथा फार्मेसी कॉलेज आदि शामिल है | प्रतियोगिताओं में 31 स्कूलों 15 महाविद्यालय और दो विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चैन हुआ है जिन्हेँ जिला स्तर पर मैरिट सर्टिफिकेट और राज्य स्तर पर मैरिट सर्टिफिकेट और पुरस्कार दोनों देकर सम्मानित किया जायेगा | उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाईयाँ देते हुए कहा की नवंबर महा में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से विजेताओं समानित करने का आग्रह किया जाएगा प्रतिभागियों को सम्मान कार्यक्रम की तारीख और स्थान की जानकारी उसी समय दी जाएगी | प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया इस बात की भी प्रणता जाहिर की तथा इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ,विद्वानों ने अपने बहुमूल्य विचारों से विद्यार्थियों को निहाल किया इसके लिए जिनमें डॉक्टर अपेणा बोलेरू,डॉक्टर कुशाल, डॉक्टर सोहन चंदेल मिस प्रियंका शर्मा डॉक्टर जगत सिंह, प्रशांत रंजन,कुलदीप चौहान,मनोज शर्मा,डॉक्टर तूलिका, डॉ.शमशेर संधू, डॉक्टर जगदीश,जयपाल प्रजापत, विकास गौतम,प्रोफेसर अश्वनी शर्मा,प्रोफेसर बीएसपी पिरटा,डॉक्टर निशा चौहान आदि मुख्य वक्ताओं का भी आभार प्रकट किया|
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में चयनित विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग सरकारी कार्यक्रम कियें जाएंगे जिनमें वोकल फॉर लोकल,अर्न व्हाईल लर्न,मेडिसिनल प्लांट प्रोजेक्ट, सुपर ह्यूमन स्किल्स,माइंड एंड बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन,सेंटर एस्ट्रोनॉमी,अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती आदि मुख्य होंगे योगा एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स स्किल बेस्ड कोर्सेज नीड बेस्ड कोर्सेज आदि के साथ छात्र-छात्राओं को जोड़ेंगे जिससे उन्हें अपनें भविष्य उज्जवल बनाने में मदद मिलेगी|