आवाज़ जनादेश
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर के दिशा निर्देशों पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल जी की पुण्यतिथि पर समस्त जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी उपलक्ष पर आज नावर कांग्रेस, व नावर युवा कांग्रेस द्वारा टिककर पंचायत में भी लगभग 500 से अधिक वृक्ष लगाएं। जिसमें टिक्कर पंचायत के समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इन दिनों समस्त जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा के अंतर्गत सभी पंचायतों एवं पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके साथ- साथ नावर क्षेत्र की समस्त 8 पंचायतों जिसमें टिक्कर पंचायत, कडिवन, पुजारली 3, पुजारली 4, शरोथा, कुडाठी, हंसटाडी, धराडा के अंतर्गत भी समस्त नावर क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया है। जिसके अंतर्गत जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा के में भी हजारों वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। जिसमें रजिंदर रांटा, ओमप्रकाश, बी आर देष्ता, आर डी देश्टा, ज्वाला प्रसाद जगीठता, बलदेव पापटा, मुनिलाल नर्सेट, प्रेमचंद, चरणदास, गिरधारीलाल जनार्था, रमेश भप्टा, कमल रांटा प्रेम प्रकाश, सरण दास, प्रशोताम दास, रविन्द्र चौहान संग युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नावर युवा कांग्रेस द्वारा टिककर पंचायत में रोपे वृक्ष
Date: