आवाज़ जनादेश सोलन- जिला सोलन में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है।नव नियुक्त कार्यकारणी ने हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष रवि कांत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम , महामंत्री ललित सैनी सलाहकार भूप राम जी व जिला सोलन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशल जी का धन्यवाद किया। जबकि उपाध्यक्ष मदन लाल कश्यप,पदम सिंह व दिग्विजय ठाकुर तथा महामंत्री हेमराज ठाकुर व सुनील शर्मा को बनाया गया वहीं सचिव योगेन्द्र कुमार व आई टी का दायित्व सुनील चौहान को दिया गया ।
नव निर्वाचित कार्यकारणी के आदेश विभाग की तरफ से जारी किए जाएंगे हम पूरी ईमादारी से पूर्ण जिम्दारियों के साथ कार्य करेंगे यह बात उपाध्यक्ष मदन लाल कश्यप कही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चुने जाने की बधाई दी है।
एम एस एम ई.की जिला कार्यकारणी का गठन
Date: