चौपाल ब्यूरो
चौपाल के युवा नेता अमित सिंह चौहान को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ( National Horticulture Board ) का निदेशक बनाया गया । इसमें पूरे भारत से चार लोग को निदेशक बनाया गया । तामिल नाडू,महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हिमाचल से अमित सिंह चौहान को बनाया गया है।
अमित सिंह चौहान चौपाल के युवा नेता है यह चौपाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलग ग्राम पंचायत पौडिया से तालुक रखते है और चौपाल के पुर्व विधायक केवल राम चौहान के पौते है। इससे पुर्व यह भाजपा जिला महासू के उपाध्यक्ष पद पर भी थे । इस नियुक्ति से चौपाल क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस नियुक्ति के लिए अमित सिंह चौहान ने जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, ठाकुर महेंद्र सिंह, पवन राणा व अन्य सभी शीर्ष नेतृत्व* का आभार प्रकट किया है।