आवाज जनादेश पंचकूलावासियों को जल्द ही स्ट्रे डॉग की समस्या से निजात मिलने वाली है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुखदर्शनपुर में बन रहे लावारिस कुत्तों के लिए आवास निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस पर नगर निगम के अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य 70 फीसदी पूरा हो चुका है। अगले दो माह इसे चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद शहर में घूम रहे कुत्तों का वहां रख-रखाव किया जा सकेगा और शहरवासियों से इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
जल्द मिलेगा लावारिस कुत्तों से छुटकारा
Date: