आवाज जनादेश 4 जुलाई : कोरोना वायरसका ज्यादा खतरा उन लोगों को है जो ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं. ब्लड प्रेशर के मरीजों में कोविड-19 से मरने का खतरा अन्य मरीजों से दोगुना है. यह दावा चीन में हुए एक अध्ययन में किया गया है. इसके अलावा यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि हाई ब्लड प्रेशर वाले उन मरीजों में कोविड-19 से मरने का अधिक खतरा है, जो इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किसी तरह का इलाज नहीं करवा रहे हैं.चीन के शोधकर्ताओं के मुताबिक यह महत्वपूर्ण है कि हाई ब्लड प्रेशर वाले रोगियों को एहसास हो कि उन्हें कोविड-19 से मरने का खतरा बढ़ गया है. उन्हें इस महामारी के दौरान अपना ध्यान रखना चाहिए और अगर वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, तो छोटी-सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है.
कोविड- 19 हाई ब्लडप्रेशर का साथ मिलने पर दोगुना हमला करता है
Date: