भारत में चाइनीस ऐप होंगे बंद

Date:

आवाज़ जनादेश/ब्यूरो

भारत में अब होगे चाइनीस एप बन्द लद्दाख के गालवन घाटी में चीन की दादागिरी की अकड़ ढीली करने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सोमवार को भारत सरकार ने 59 एप्स का सफाया कर चीन को जबरदस्त झटका दिया है।
जब युद्ध जैसे हालात हो तब चीन के साथ एक सूत्रीय फार्मूले पर भी काम करना होगा एक तरफ चीन हमें लगातार धौंस दिखाता रहे दूसरी तरफ भारत में चीनी उत्पादों का बाजार गुलजार रहे, दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं।केंद्र सरकार के डिजिटल एप्स को बैन करके यह संदेश दे दिया है यह अब भारतीय बाजारों में चीनी उत्पादों की घुसपैठ की राह आसान नहीं होगी।‌भारत के द्वारा उठाए गए इस कदम से चीन की सेहत पर जरूर असर पड़ेगा, क्योंकि डिजिटल के क्षेत्र में चीनी कंपनियों का भारत के बाजारों में अच्छा खासा दबदबा बन चुका है ।
आपको बता दें कि भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन हैं। बीते साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा एप भारत में इंस्टॉल किए गए थे । जिनमें सबसे ज्यादा टिकटॉक था।अगर हम टिकटॉक की बात करें तो दुनियाभर में इसके दो अरब से ज्यादा यूजर हैं, इनमें सबसे ज्यादा करीब 30 फीसदी भारतीय हैं । इसके बाद चीन और अमेरिका में इसके यूजर हैं।इस ऐप की कुल कमाई का 10 फीसदी केवल भारत से होती है । उसके बाद शाओमी सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...