*आवाज़ जनादेश/शिमला*
शिमला ग्रामीण के बल्देयां में कल शहीद सैनिकों को रक्तदान के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी
शिमला, 27 जून। भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर मनोहर शर्मा 28 जून को शिमला ग्रामीण के बल्देयां में शहीद सैनिकों की पुण्य स्मृति को समर्पित रक्तदान शिविर का उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर तिब्बत सीमा पर मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले 20 जाँबाज़ योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की जाएगी। शिविर में आइजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रह करेगी।
यह विशेष रक्तदान शिविर उमंग फाउंडेशन, बल्देयां पंचायत और जागृति फाउंडेशन संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं। उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव और शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि बल्देयां और आसपास के क्षेत्रों में इस रक्तदान शिविर को लेकर काफी उत्साह है।
उन्होंने कहा कि विंग कमांडर मनोहर शर्मा 1966 में भारतीय वायुसेना में अधिकारी बने थे। उन्होंने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ जंग में हिस्सा लिया और बांग्लादेश को आज़ाद कराने में अहम भूमिका निभाई।
कोरोना संकट के कारण हिमाचल में कर्फ्यू लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में उमंग का यह सातवाँ रक्तदान शिविर है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।