बमटा के किसानों बगवानों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए तीन लाख

Date:

*आवाज़ जनादेश चौपाल ब्यरो*
शिमला जिला के उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत बमटा किसानों,बागवानों का एक प्रतिनिधि मंडल चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा की अध्यक्षता व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की मौजूदगी में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर से मिला ।जिसमे विकास समिति सदस्य पूनम मांटा,भूतपूर्व सैन्याधिकारी मदन चौहान,पवन शर्मा,कुलदीप झगटा,सुरेश डमाल,नरेश मांटा,योगेश चौहान शामिल थे । एक ओर पूरा विश्व जहां कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहा हैं वही दूसरी ओर असंख्य लोगो ने किसी ना किसी तरीके से इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए आगे आरहे हैं ।

के तहसील चौपाल की ग्राम पंचायत बंमटा के लोगो ने भी हिमाचल सरकार को आर्थिक सहयोग देकर अपनी भूमिका दर्शाते हुए एक बहुत बड़ा उदहारण समाज के सामने पेश किया है । जिसके लिये इस पंचायत के लोग बधाई  के पात्र हैं।
इसकार्य की पहल के लिए विशेष कर इस पंचायत के समाज सेवी व बागवान,भूतपूर्व सैनिक मदन सिंह चौहान,रमेश चमटा,कुलदीप झगटा,पवन शर्मा, पवन पांटा, मुकेश झगटा,नरेश मानटा,
योगेश चौहान (रीनू ),पवन सुरेश और अनिल शर्कोली,प्रधान योगिन्द्रा शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पूनम मानटा व पवन शर्मा ने कड़ी मेहनत करके घर घर जा कर लोगो को राहत कोष मे यथासम्भव  राशि दान करने के लिये प्रेरित किया, जिसके परिणाम परिणामसरूप लगभग तीन लाख रुपये की आपदा राहत राशि लोगों ने दान के लिए एकत्रित की। आज शिमला में मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान प्रीतिनिधि मण्डल ने 201000 की राशि भेट की जिसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की ओर सभी किसानों बागवानों का इस सहयोग के लिए आभार किया ।

वंही शुक्रवार को भी इसी प्रतिनिधि मंडल चौपाल में विधायक बलबीर वर्मा की मजूदगी एस डी एम अनिल चौहान को एक लाख का चेक भेंट किया था ।
जिसमे विधायक बलबीर वर्मा ने ब्यान में कहा कि इन किसानों,बागवानों व क्षेत्र के युवाओं द्वारा इस मुशकिल घडी मे लोगो को सहयोग देने के लिए जागरूक कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए राशि एकत्रित कर समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
इस महामारी से निपटने के लिये हम सब लोगो को मिल कर इस तरह के हर संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस आपदा में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी सराहना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...