निजी बस ऑपरेटर संघ की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक

Date:

आवाज़ जनादेश/शिमला
हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की एक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि जब तक सरकार निजी बस आपरेटरों की मांगे पूरी नहीं करती है तथा निजी बस आपरेटरों की समस्याओं पर गौर नहीं करती है तथा उसका सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तब तक हिमाचल प्रदेश में कोई भी निजी बस नहीं चलेगी। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा है कि सभी जिला की यूनियन के पदाधिकारियों ने एकमत से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि हिमाचल प्रदेश में लॉक डाउनलोड और वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सवारिया नहीं मिल रही है इसलिए यह तय किया जाता है कि जब तक सरकार द्वारा निजी बस ऑपरेटर के हित में कोई सकारात्मक फैसला नहीं किया जाता है तब तक हिमाचल प्रदेश के अंदर निजी बस ऑपरेटर अपनी बसे नहीं चलाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान राजेश पराशर ने कहा है कि प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों के संगठन का जो भी निर्णय होगा उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसी आधार पर सभी निजी बस आपरेटरों ने यह प्रस्ताव पारित किया कि न केवल निजी बसों को बल्कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को भी करोड़ों का घाटा हो रहा है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह निजी बस ऑपरेटरों की पदाधिकारियों के साथ सकारात्मक निर्णय ले तथा कोई न कोई रास्ता निकाले। इसके अतिरिक्त सभी जिला के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सामाजिक दूरी की गाइड लाइन को पूरा करना है तो निजी बस ऑपरेटर उस गाइडलाइन को पूरा करने के लिए तैयार है जिसमे कि 60% सीटिंग कपीसिटी में बसें चलानि है उसके लिए तैयार है लेकिन जो 40% सीटें बचती है उसका किराया सब्सिडी के रूप में सरकार बहन करें तथा न्यूनतम किराए में किराया में वृद्धि करके कम से कम ₹10 किया जाए, इसके अतिरिक्त कोविड-19 के चलते पहले 5 किलोमीटर ₹10, 5से 10 किलोमीटर तक ₹20 और 10 से 15 किलोमीटर तक ₹30 किराया निर्धारित करें अतिरिक्त सामान्य किराएं में कम से कम 50% की वृद्धि करें तभी हिमाचल प्रदेश की निजी बस ऑपरेटर अपनी बसों को चलाने में सक्षम होगे तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें भी तब फायदे में चल सकती है। इस बैठक में सिरमौर जिला यूनियन के प्रधान मामराज, रणवीर सिंह, जिला सोलन निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान जॉनी मेहता, नालागढ़ के प्रधान मनोज राणा, जिला शिमला यूनियन के प्रधान जय गोपाल राजटा, राजेश राजटा, मंडी जिला के हंसराज ठाकुर, बिलासपुर से राहुल चौहान, अनिल कुमार मिंटू, वीरेंदर चंदेल, हमीरपुर से शम्मी कपिल, राजकुमार, भारत भूषण कुल्लू से रजत ठाकुर, भुपेश नंदन, कांगड़ा से अखिल सूद, रवि दत्त शर्मा, विनय बेदी, संदीप waliya सहित लगभग 200 निजी बस ऑपरेटरों ने भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

झुग्गी-झोंपड़ी तक पहुंची कानून की आवाज

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमालयन गु्रप ऑफ...

बोल्वो बसों की खरीद को 12 को खुलेगी बिड, टेक्निकल बिड में एक कंपनी क्वालिफाई

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

हिमाचल में बढ़ी ठंड, पांच डिग्री तक गिरा अधिकतम तापमान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम...