आवाज़ जनादेश
नई दिल्ली ब्यूरो प्रदीप जैन:-कांग्रेस महासचिव और यू पी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोएडा में गर्भवती महिला की मौत को गंभीर चेतावनी बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से रविवार को आग्रह किया कि कोरोना रोकथाम के प्रयासों के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गैर कोविड-19 बीमारी से लोगों की जान नहीं जाये। श्रीमती वाड्रा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “कोरोना महामारी के दौरान सरकार को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बहुत गंभीरता से लेना होगा। इस संदर्भ में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। नोएडा में गर्भवती महिला के साथ हुआ जानलेवा हादसा एक चेतावनी है। उत्तर प्रदेश में कई जगहों से इस तरह की खबरें आई हैं। सरकार को इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि किसी की जान न जाए। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में नौ माह की गर्भवती महिला को अस्पतालों के चक्कर काटने और भर्ती नहीं किये जाने के कारण जान गंवानी पड़ी है।
अन्य बीमारी का इलाज भी सुनिश्चित करे सरकार: प्रियंका गांधी
Date: