आवाज़ जनादेश कासगंज
उत्तर प्रदेश में 25 जगहों पर पढ़ाने वाली और 13 महीनों के दौरान एक करोड़ रुपए सैलरी लेने वाली महिला टीचर अनामिका शुक्ला को शनिवार को कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।* कासगंज जिला के थाना सोरू कोतवाली के इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह का कहना है कि अनामिका शुक्ला पर एक साथ 25 जिलों में फर्जी अखिलेखों से धोखाधड़ी कर नौकरी करने और वेतन लेने का आरोप है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 25 जिलों में नौकरी करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला शनिवार को कासगंज जिला में त्यागपत्र देने आई थी। सूचना मिलने पर कासगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बीएसए अंजलि सिंह ने अनामिका शुक्ला के खिलाफ थाना सोरो में एफआईआर लिखाने के लिए तहरीर दी है।
अनामिका शुक्ला शनिवार को गिरफ्तार
Date: